पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में एनडीए को बिहार में स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है. चुनावी हार को करीब देख कांग्रेस के नेता इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने लगे हैं.
रुझानों में NDA को मिली बढ़त तो कांग्रेस नेता ने कहा- हैक हुआ EVM
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की हार का हवाला देते हुए उदित ने लिखा है कि अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे? जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती?
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद डॉ. उदित राज.
अमेरिका में ईवीएम से चुनाव होता तो क्या हारते ट्रम्प?
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने ट्वीट कर ईवीएम पर सवाल उठाया है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की हार का हवाला देते हुए उदित ने लिखा है कि अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे?
अपने दूसरे ट्वीट में उदित ने लिखा है कि जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती?
Last Updated : Nov 10, 2020, 2:28 PM IST