बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भक्त चरणदास के दावे से खुद कांग्रेस ही सहमत नहीं, बोले तारिक अनवर- 'RJD कभी BJP से गठबंधन नहीं कर सकती' - etv bihar

आरजेडी के बीजेपी से गठबंधन होने वाले भक्त चरण दास के बयान को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने पूरी तरह से नकार दिया है. ऐसा लगता है कि दास के इस दावे से कांग्रेस सहमत नहीं है. क्या बोले तारिक अनवर जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Oct 28, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 3:36 PM IST

नई दिल्ली/पटनाःकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (Congress National General Secretary) तारिक अनवर ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) के दावे पर सहमति नहीं जताई है. दास के बयान से तारिक अनवर सहमत नहीं है. तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने कहा कि आरजेडी कभी भी बीजेपी से गठबंधन नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ेंःबिहार कांग्रेस प्रभारी का दावा- बिहार में विधानसभा उपचुनाव बाद RJD का BJP से होगा गठबंधन

'दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग-अलग है. जब से राजद का गठन हुआ है तब से कभी भी वह बीजेपी के साथ नहीं गई है, ना आगे कभी जाएगी'. तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

देखें वीडियो
तारिक अनवर ने दावा किया कि बिहार में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी. जीतने के लिए ही कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि राजद से गठबंधन हमेशा के लिए टूट गया है. राजद ने हम लोगों से एक सीट के लिए गठबंधन तोड़ दिया.

'बिहार में मजबूती से कांग्रेस अकेले आगे बढ़ेगी और खुद को मजबूत करेगी. 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. दोनों चुनाव में अभी काफी समय है. तब तक कांग्रेस अपने आप को बिहार में मजबूती से खड़ा कर लेगी'- तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने ये भी कहा कि बीजेपी के दावे में कोई दम नहीं है कि पर्दे के पीछे राजद और कांग्रेस मिली हुई है. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस अब अलग हो चुकी है. ये भी कहना गलत है कि बीजेपी का वोट काटने के लिए हम अलग चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन सच में टूट चुका है. राजद की बैसाखी के सहारे बिहार में कांग्रेस अब नहीं चलेगी.

'ये कहना गलत है कि बीजेपी का वोट काटने के लिए हम अलग चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन सच में टूट चुका है. राजद की बैसाखी के सहारे बिहार में कांग्रेस अब नहीं चलेगी'- तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

ये भी पढ़ेंःRJD से अब कोई गठबंधन नहीं, लोकसभा चुनाव भी अकेले लड़ेगी कांग्रेस: भक्त चरण दास

दरअसल बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास ने चौंकाने वाला दावा किया था कि उपचुनाव से पहले राजद ने कांग्रेस से सालों पुराना गठबंधन सिर्फ एक सीट के लिए इसलिए तोड़ दिया क्योंकि उपचुनाव के बाद राजद और बीजेपी का गठबंधन होगा. दोनों मिलकर सरकार बना सकते हैं. लेकिन दास के इस दावे पर कांग्रेसी सहमत नजर नहीं आ रही है. तारिक अनवर के बयान से तो यही स्पष्ट हो रहा है.

बता दें 30 अक्टूबर को बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान में विधानसभा उपचुनाव होना है. 2 नवंबर को नतीजे आएंगे. कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. लेकिन उपचुनाव में राजद ने कांग्रेस को यह सीट नहीं दी. जिसके बाद गठबंधन टूट गया. अब कांग्रेस भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बिहार में ये दोनों बड़ी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा पेश कर रहीं हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details