बाढ़/पटना:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री तारिक अनवर बाढ़ पहुंचे. ऐतिहासिक मैदान से उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर कटाक्ष किया. तारिक अनवर ने कहा कि मोदी और शाह सीएए लाकर देश को धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं. इनका एकमात्र लक्ष्य देश को हिंदू-मुसलमान में बांटना है.
मौके पर तारिक अनवर ने केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि जब बच्चे नारा लगाते हैं कि 'हम लेकर रहेंगे आजादी' तो सरकार सवाल उठाती है कि किस बात की आजादी? यदि बीजेपी और आरएसएस के लोग आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका निभाए होते तो वे लोग ऐसे सवाल नहीं करते.
जनता को विश्वास में लेकर बनाया जाता है कानून
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई भी कानून जनता को विश्वास में लेकर लाया जाता है. लेकिन, मोदी सरकार तानाशाही कर रही है. सीएए आने के बाद से पूरे देश में भूचाल आया हुआ है. लेकिन, सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कांग्रेस ने भी सीएए की बात कही थी. लेकिन, बीजेपी और कांग्रेस के सीएए में बहुत अंतर है.
ये भी पढ़ें: RJD ने मनाई कर्पूरी ठाकुर की जयंती, एक मंच पर नजर आए रघुवंश प्रसाद और जगदानंद सिंह
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
बता दें कि बाढ़ के कांग्रेस मैदान में कार्यकर्ताओं ने तारिक अनवर का जोरदार स्वागत किया. उनके मैदान पहुंचते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहनाया. साथ ही तारिक अनवर जिंदाबाद के नारे भी लगाए.