पटनाःआम बजट पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार कंपनियों के विनिवेश में लगी है. अब देश बेचना ही बाकी रह गया है मोदी सरकार अब देश को भी बेच देगी. बजट में बिहार को कुछ नहीं दिया गया. जबकि बिहार की जनता से यहां से उनके 39 नेताओं को चुनकर सदन में भेजा.
'नहीं मिला बिहार को कुछ खास'
केंद्र सरकार के जरिए पेश किए गए बजट की आलोचना करते हुए प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा देने की बात तो हुई ही नहीं. नीतीश कुमार ने भी लगातार मांग की है. बिहार विधान मंडल ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव पेश करके भेजा है. फिर भी बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिल रहा है. बिहार के लोगों की एक मात्र उम्मीद यही है कि हमें विशेष राज्य का दर्जा मिले जो नहीं मिला.