बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले शत्रुघ्न सिन्हा- कृषि कानूनों पर मैं किसानों के साथ - दिल्ली में शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कृषि कानून के मुद्दे पर मैं किसानों के साथ हूं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं ले रही है.

congress leader Shatrughan Sinha
congress leader Shatrughan Sinha

By

Published : Feb 23, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 9:06 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कृषि कानून के मुद्दे पर मैं किसानों के साथ हूं. इस मुद्दे पर मैं किसानों का समर्थन कर रहा हूं. केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के हित के लिए नहीं हैं. इन कानूनों से किसानों को काफी नुकसान होगा. यह बात देश का सभी किसान अच्छे से समझ रहा है.


ये भी पढ़ें:लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव

"इस कानून को संसद में आनन-फानन में खासकर राज्यसभा में केंद्र सरकार ने पारित करा लिया. विपक्षी दल चाहते थे कि संसद में इस पर वोटिंग हो. लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा होने नहीं दिया. इससे साफ दिखता है कि केंद्र सरकार की मंशा कुछ और थी. दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं ले रही है. केंद्र सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए. जब तक कृषि कानून को लेकर कोई समाधान नहीं निकल जाता, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. किसानों को आंदोलन जारी रखना चाहिए"- शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:चिराग पासवान ने राजू तिवारी को बनाया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, संजय पासवान बने प्रधान महासचिव

अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन
बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली और उससे सटी सीमाओं पर पिछले 3 महीने से ज्यादा से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में भी प्रदर्शन जारी है. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून को वापस ले. केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की कई बार बातचीत हुई. लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. केंद्र सरकार ने इस कानून को 18 महीने तक टालने का भी प्रस्ताव दिया था. जिसे किसानों ने नामंजूर कर दिया.

Last Updated : Feb 23, 2021, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details