पटना: पीएम मोदी सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर जब से चिंता जताई है. तब से पीएम मोदी कांग्रेस के निशाने पर हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि पीएम मोदी न्यूज में बने रहने के लिए ऐसी बातें करते हैं.
बिहार में नमो पर कांग्रेस हमलावर, शकील अहमद बोले- न्यूज में बने रहने के लिए PM मोदी बोलते हैं कुछ भी - कांग्रेस नेता शकील अहमद
पीएम मोदी के सोशल मीडिया से दूरी बनाने के विचार को लेकर देशभर में घमासान मची है. खासकर कांग्रेस पीएम मोदी पर जमकर हमला बोल रही है.
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि सोशल मीडिया का जितना फायदा है, उतना ही इससे नुकसान भी है. उन्होंने कहा कि कब कौन सी खबर सच है, उसपर विश्वास करना बेहद कठिन लगता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जहां हजारों की संख्या में लोग झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक बात पीएम मोदी का है. वो तो खबरों में बने रहने के लिए कुछ भी करते हैं.
पीएम मोदी ने किया था ट्वीट
बता दें कि बीते दिन पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आने वाले रविवार को वे सोशल मीडिया के सभी प्लैटफॉर्म से दूरी बनाने का विचार कर रहे हैं. इसके बाद से उनके इस ट्वीट पर सियासत होने लगी.