बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'INDIA' नाम से भाजपा खेमे में घबराहट- Congress का पलटवार - बिहार पॉलिटिक्स

भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्ष की ओर से भी तैयार कर लिया गया है. बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है. इस पर सियासत तेज हो गयी. बीजेपी ने इस नाम पर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया गया है.

समीर सिंह, विधान पार्षद
समीर सिंह, विधान पार्षद

By

Published : Jul 20, 2023, 10:31 PM IST

समीर सिंह, विधान पार्षद.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर गठबंधन आकार लेने लगा है. एनडीए को टक्कर देने के लिए INDIA अस्तित्व में आ चुका है. इंडिया अर्थात इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस के जरिए विपक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को चुनौती देगा. विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम को लेकर सियासत शुरू हो गई. भाजपा की ओर से सवाल उठाए गए.

"इंडिया नाम से भाजपा घबरा गई है. हमारे गठबंधन का नाम इत्तेफाक से इंडिया से मेल खाता है लेकिन उसका फुल फॉर्म अलग है. भाजपा के लोगों को इस पर हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है."- समीर सिंह, विधान पार्षद

भाजपा को हार का भयः भाजपा की ओर से कहा गया कि इंडिया नाम का राजनीतिक हित में इस्तेमाल करना सही नहीं है. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और विधान पार्षद समीर सिंह ने कहा है कि इंडिया नाम से भाजपा घबरा गई है. भाजपा को हार का भय सताने लगा है. समीर सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस था. भाजपा ने कॉपी किया और अपनी पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी रखा.

हाय तौबा मचाने की जरूरत नहींः कांग्रेस नेता ने कहा कि इंडिया नाम से देश में कई शैक्षणिक और व्यावसायिक संस्थाएं चल रही हैं, लेकिन अब तक किसी को एतराज नहीं था. विपक्ष की ओर से जब नाम सामने आया है तो भाजपा को हार का डर सताने लगा है. कांग्रेसी नेता ने कहा कि हमारे गठबंधन का नाम इत्तेफाक से इंडिया से मेल खाता है लेकिन उसका फुल फॉर्म अलग है. भाजपा के लोगों को इस पर हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details