बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधिकारी अब नहीं सुनते हैं विधायकों की बात- कांग्रेस नेता - लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब

विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा, विधायकों की बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. लालू परिवार के समारोह में शामिल नहीं होने पर अजीत शर्मा ने कहा कि लालू जी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए उनकी सेवा में सब लोग लगे हैं.

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा

By

Published : Feb 7, 2021, 7:03 PM IST

पटनाः विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह में सभी दल के नेता शामिल हुए. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी शामिल हुए. अजीत शर्मा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हम उस सदन के सदस्य हैं, जिसके 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. कई विधायकों ने सवाल उठाया कि अधिकारी नहीं सुनते हैं. इस बात पर अजीत शर्मा ने कहा कि आज सही में विधायकों की बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. जबकि विधायकों का ओहदा मुख्य सचिव से ऊपर है.

लालू परिवार के समारोह में शामिल नहीं होने पर अजीत शर्मा ने बचाव करते हुए कहा कि लालू जी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इसलिए उनकी सेवा में सब लोग लगे हैं.

विधानसभा को भी बदलना होगा
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी पार्टी के नेताओं को बोलने का विधानसभा के शताब्दी वर्ष में मौका दिया गया. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी अपनी बात रखी. समारोह के बाद बातचीत में अजीत शर्मा ने कहा कि हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि आज हम उस सदन के सदस्य हैं, जिसके 100 साल पूरा हो रहे हैं. हम लोगों ने मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया है कि विधायकों की जो भी कठिनाई है, उसे दूर करें. 100 साल में बहुत कुछ बदलाव हुआ है. अब बहुत कुछ बदलना है. लोगों को रोजगार मुहैया कराना है. हम लोगों ने आज संकल्प लिया है और मुख्यमंत्री से भी इस दिशा में आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा भवन के 100 साल: शताब्दी समारोह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, नहीं दिखे तेजस्वी यादव

विधायकों के सम्मान का मामला भी उठाया
बिहार विधानसभा के 100 साल पूरा होने पर पूरे साल कार्यक्रम चलना है. स्थिति बेहतर होने के बाद राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. लेकिन शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लालू परिवार के शामिल नहीं होने पर कई तरह की चर्चा बनी रही. वहीं कई दलों के नेताओं ने विधायकों के सम्मान को लेकर संबोधन में अपनी आवाज भी उठाई. जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए लंबा सत्र चलाने के साथ सरकार को गंभीरता से लेने का आग्रह भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details