पटनाः देशभर में लॉक डाउन लागू होने के बाद बिहार के कई लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. बाहर फंसे सभी लोग मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार राज्य से बाहर रह रहे प्रवासी मजदूर और छात्रों को मदद पहुंचाने में असफल साबित हुई है. इसी वजह से बाहर रहने वाले मजदूर हो या छात्र सभी वापस आने के लिए तैयार बैठे हैं.
बाहर फंसे लोगों की मदद में नाकाम रही है सरकार- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि अन्य राज्यों की सरकार ने अपने राज्य के लोगों को किसी तरह अपने घर पहुंचाया है. इस पर मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए.
'लोगों तक सही से नहीं पहुंच रही मदद'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि अन्य राज्यों की सरकार ने अपने राज्य के लोगों को किसी तरह अपने घर पहुंचाया है. इसपर मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाहर फंसे लोगों की मदद का जो दावा कर रहे हैं. वह भी लोगों तक सही से नहीं पहुंच रही है. जिससे लोग वापस आने के लिए बेचैन हैं.
बाहर फंसे लोगों के मदद की मांग
राजेश राठौड़ ने कहा कि देखिए अभी राजनीति का समय नहीं है. हम राजनीति नहीं कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री से अन्य राज्य जैसे दूसरे राज्य में फंसे अपने लोगों की मदद कर रहे हैं, वैसे ही अपने राज्य के लोगों की मदद की मांग कर रहे हैं.