बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदानंद सिंह को PM की ये दो बातें अच्छी लगीं, BJP ने कहा- 'THANK YOU'

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तंज कसा है कि अगर सदानंद सिंह ने संसद में प्रधानमंत्री और अमित शाह के तीन तलाक और अनुच्छेद 370 वाले भाषण ध्यान से सुनें होते तो वह वहां भी समर्थन के लिए बाध्य हो जाते.

नेताओं की फोटो

By

Published : Aug 16, 2019, 5:54 PM IST

पटना: लालकिले सेपीएम मोदी के भाषण की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने तारीफ की है. सदानंद सिंह ने कहा है कि उन्हें पीएम के भाषण की दो बातें अच्छी लगीं. इसपर बीजेपी नेताओं ने उनका धन्यवाद किया है. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को संबोधित किया था.

सदानंद को अच्छी लगी यह बातें
पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चिंता व्यक्त की. वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम ने पॉलिथीन पर पूरी तरह से रोक लगाने की जो बात कही, उसका भी स्वागत करना चाहिए. सदानंद सिंह ने कहा कि पीएम की यह दो चीजें मुझे अच्छी लगीं. मैं दोनों कदम का तहे दिल से समर्थन करता हूं.

नेताओं की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने कहा धन्यवाद
कांग्रेस नेता की इस प्रतिक्रिया पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सदानंद सिंह के बयान का हम स्वागत करते हैं. वहीं तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर सदानंद सिंह ने संसद में प्रधानमंत्री और अमित शाह के तीन तलाक और अनुच्छेद 370 वाले भाषण ध्यान से सुने होते तो वह वहां भी समर्थन के लिए बाध्य हो जाते.

विपक्ष के नेता कर लेंगे स्वीकार

निखिल आनंद ने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा धीरे-धीरे विपक्ष के सभी नेता स्वीकार कर लेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता भी अपनाना चाहते हैं क्योंकि हमारी विचारधारा भारत के लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details