पटना:बिहार में दिनों दिन बिगड़ रहे लॉ एंड आर्डर के हालात को देखते हुए विपक्षी पार्टियां लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रही है. आरजेडी के बाद अब कांग्रेस ने भी प्रदेश के हालातों पर चिंता जताई है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
बिगड़ते कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- सहमी है प्रदेश की जनता - bihar politics
सदानंद सिंह ने आरोप लगाया है कि बिहार में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल है. शायद ही कोई ऐसा दिन होता होगा, जिस दिन राज्य के अंदर बड़ी आपराधिक घटना ना घटती हो.
![बिगड़ते कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- सहमी है प्रदेश की जनता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4336010-thumbnail-3x2-img.jpg)
'पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल'
सदानंद सिंह ने आरोप लगाया है कि बिहार में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल है. शायद ही कोई ऐसा दिन होता होगा, जिस दिन राज्य के अंदर बड़ी आपराधिक घटना ना घटती हो. बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. दिनदहाड़े लूटपाट, एसिड अटैक, मर्डर और गोलीबारी हो रही है.
'बिहार की जनता डरी हुई है'
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने विधि व्यवस्था के सवाल पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि सुशासन की सरकार में आमजन खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. आम लोग डरे, सहमे हुए हैं और सरकार सुशासन का ढोल पीट रही है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि राज्य में विधि व्यवस्था के हालात बद से बदतर हैं.