बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना साहिब में सचिन पायलट ने की जनसभा, कहा- महागठबंधन की होगी जीत - कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा

पटना साहिब में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार को बदलना चाहती है. इस बार महांगठबंधन की जीत होगी.

Congress
सचिन पायलट

By

Published : Oct 29, 2020, 8:47 PM IST

पटना:बिहार चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां शुरु हो गई है. इस कड़ी में पटना साहिब में कांग्रेस नेता सचिन पायलट प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा की सभा में पहुंचे. सभा के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि जनता सरकार बदलना चाहती है.

पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण सिंह
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के समर्थन में सचिन पायलट ने प्रचार- प्रसार करने के लिए मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागार पहुंचे. जहां उन्होंने जनता से वोट देने की अपील की.

सचिन पायलट की चुनावी सभा

एनडीए की होगी विदाई
सचिन पायलट ने कहा कि महागठबंधन की सभाओं में उत्साह दिख रहा है. जिससे बदलाव निश्चित है और 10 नवंबर को एनडीए की विदाई भी तय है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव का एजेंडा आरजेडी और कांग्रेस तय कर रही है. जिसके बाद मजबूरन बीजेपी- जेडीयू को हमारी बातों का जवाब देना पड़ रहा है. 10 लाख नौकरी का बीजेपी न मजाक उड़ाया. बाद में 19 लाख रोजगार देने की बात की.

महागठबंधन की होगी जीत
सचिन पायलट ने कहा कि लोजपा और बीजेपी के खेल को बिहार की जनता जानती है. पायलट ने कहा कि लालू परिवार के लिए जिस प्रकार की भाषा का उपयोग हो रहा है वो बीजेपी की बौखलाहट है. इस बार बिहार चुनाव 2020 में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details