बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंजीता रंजन का नीतीश पर हमला, कहा- अगर BJP नहीं मान रही बात, तो क्यों नहीं छोड़ देते साथ - देश में मंहगाई और बेरोजगारी

नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए रंजीता रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा दोहरा बयान देते हैं. एक तरफ वे सीएए को समर्थन देते हैं और दूसरी तरफ एनआरसी पर चुप्पी साध लेते हैं. जनता सब देख रही है.

रंजीता रंजन
रंजीता रंजन

By

Published : Jan 17, 2020, 5:23 PM IST

पटना:कांग्रेस नेता रंजीता रंजन ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. यही कारण है कि वह एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दों पर पूरे देश को भ्रम में डाल रही है. साथ ही पूर्व सांसद ने नीतीश कुमार को कुर्सी का लोभी भी कहा.

रंजीता रंजन ने इस दौरान नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने साफ कहा कि अगर नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं करेंगे, तो उनको बीजेपी का साथ छोड़ देना चाहिए. जिस तरह देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. इन सभी मुद्दों पर कोई उनसे जवाब ना मांगे, इसलिए जनता को गुमराह किया जा रहा है.

रंजीता रंजन का बयान

ये भी पढ़ें: शाह के ऐलान पर RJD का तंज- 'नीतीश कुमार के आगे नतमस्तक हो गई BJP'

'दोहरा बयान देते हैं नीतीश कुमार'
नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए रंजीता रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा दोहरा बयान देते हैं. एक तरफ वे सीएए को समर्थन देते हैं और दूसरी तरफ एनआरसी पर चुप्पी साध लेते हैं. जनता सब देख रही है. आने वाले चुनाव में उनको सबक सिखाया जाएगा. कहीं न कहीं नीतीश कुमार गद्दी से चिपके रहना चाहते हैं और यही कारण है कि बीजेपी के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details