पटना:कांग्रेस नेता रंजीता रंजन ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. यही कारण है कि वह एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दों पर पूरे देश को भ्रम में डाल रही है. साथ ही पूर्व सांसद ने नीतीश कुमार को कुर्सी का लोभी भी कहा.
रंजीता रंजन ने इस दौरान नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने साफ कहा कि अगर नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं करेंगे, तो उनको बीजेपी का साथ छोड़ देना चाहिए. जिस तरह देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. इन सभी मुद्दों पर कोई उनसे जवाब ना मांगे, इसलिए जनता को गुमराह किया जा रहा है.