बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चोरी की कोशिश पर 'नेताजी' ने की शिकायत; फिर भी सोई रही पुलिस और गाड़ी ले उड़े चोर

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह जब वह जगे तो उन्होंने अपनी गाड़ी का स्टेरिंग लॉक और स्ट्रिंग लॉक टूटा हुआ पाया. उन्होंने तत्काल गाड़ी चोरी के प्रयास की सूचना कोतवाली थाने को दी थी.

थाने के चक्कर लगा रहे 'नेताजी'

By

Published : Aug 27, 2019, 6:00 PM IST

पटना:राजधानी में रोजाना चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इस बार बेखौफ चोरों ने आम जनता नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि की गाड़ी पर ही हाथ साफ किया है. दरअसल, चोरों ने पटना के पॉश इलाके में रहने वाले कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ की गाड़ी चुरा ली. हैरानी की बात यह है कि चोरों ने इस वारदात को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया है.

राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

मालूम हो कि चोरों ने पहले दिन गाड़ी चुराने की कोशिश की. लेकिन, सफल नहीं हो सके. इस बीच कांग्रेस नेता ने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी. बावजूद पुलिस ने एक्शन नहीं लिया. दूसरे दिन फिर चोरों ने चोरी का प्रयास किया और इस बार वे सफल हुए. उन्होंने नेताजी की गाड़ी चुरा ली.

थाने के चक्कर लगा रहे 'नेताजी'

शिकायत के बावजूद शांत रही पुलिस
मामला, दरोगा राय पथ स्थित विधायक फ्लैट का है. इसी विधायक फ्लैट के कमरा संख्या 302 में रहने वाले कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ की गाड़ी चोरों ने चरणबद्ध तरीके से चोरी की है. हालांकि, इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने पहले ही पुलिस में चोरी की आशंका के बाबत शिकायत लिखवाई थी. लेकिन, पुलिस मौन रही. नतीजतन, अगले ही दिन कांग्रेस प्रवक्ता की गाड़ी चोर ले उड़े.

आपबीती सुनाते कांग्रेस नेता

थाने में दी थी गाड़ी चोरी के प्रयास की सूचना
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि 25 अगस्त को वह अपने दरोगा राय पथ स्थित आवास आए. रोज की तरह उन्होंने अपने पार्किंग स्थल पर कार पार्क किया. अगले दिन 26 अगस्त की सुबह जब वह जगे तो उन्होंने अपनी गाड़ी का स्टेरिंग लॉक और स्ट्रिंग लॉक टूटा हुआ पाया. उन्होंने तत्काल गाड़ी चोरी के प्रयास की सूचना कोतवाली थाने को दी.

'सोकर उठे तो गायब मिली गाड़ी'
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर वापस चली गई. 27 अगस्त यानी मंगलवार को सुबह जब प्रवक्ता सोकर उठे तो उनकी गाड़ी उनके कैम्पस से गायब मिली. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने चोरों के साहस को दाद देते हुए कहा है कि शिकायत के बाद भी गाड़ी चोरी हो जाना, पुलिस को चुनौती देने जैसा है. अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details