पटनाः बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. पहले चरण के चुनाव के प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है. कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में जैसी नरेंद्र मोदी की आंधी थी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में वैसी ही आंधी तेजस्वी यादव और महागठबंधन की है.
'लठबंधन है एनडीए गठबंधन'
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन लठबंधन की तरह लग रहा है वहीं महागठबंधन सशक्त और मजबूत इरादों से चुनाव लड़ रहा है. इस बार के चुनाव में महागठबंधन बारी मतों से जीत दर्ज करेगा.
कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला बिहार में बीजेपी की नहीं बल्कि तेजस्वी और महागठबंधन की आंधी चल रही है. इसमें एनडीए के नेता धराशाई होंगे.- राजीव शुक्ला, कांग्रेस नेता
बीजेपी के इशारों पर चिराग
राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी चिराग पासवान को अलग करके नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक गेम कर रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पासवान मोदी के हनुमान और बीजेपी नेताओं के लिए वोट मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे नीतीश कुमार पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इससे साफ है कि बीजेपी के इशारों पर चिराग पासवान सब कुछ बोल रहे हैं.
'नीतीश को साइडलाइन कर रही बीजेपी'
कांग्रेस नेता ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर जितने भी होर्डिंग लगे हैं उसमें सिर्फ बीजेपी के नेता और प्रधानमंत्री का चेहरा दिख रहा है. नीतीश कुमार की फोटो कहीं नहीं है. इससे साफ होता है कि बीजेपी नीतीश को साइडलाइन करना चाहती है. सीएम की सभाओं में जिस तरह विरोध हो रहा है उससे बीजेपी समझ रही है कि एनडीए को नुकसान हो रहा है.
तेज हुई जुबानी जंग
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. 28 अक्टूबर को बिहार चुनाव 2020 के प्रथम चरण का मतदान 71 सीटों पर होने वाला है. इसे लेकर सभी दल के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो गई है.