पटना:प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि राज्य में लॉ एंड आर्डर ठप है. मदन मोहन झा ने पुलिस -प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही उन्होंने सरकार को नाकाम कहा है.
बिहार के लॉ एंड आर्डर पर विपक्ष का हमला, कांग्रेस ने सरकार को बताया नाकाम
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि बढ़ते अपराध से लोग काफी परेशान हैं. पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि बढ़ते अपराध से लोग काफी परेशान हैं. पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं. आए दिन चोरी, लूट-खसोट हो रहा है. अपराधी बेखौफ हैं. पुलिस पूरी तरह से नाकाम है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई भी कोशिश नहीं कर रही है.
जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर कसा तंज
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर भी मदन मोहन झा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के नाते भले ही बीजेपी ने बिहार सरकार की बड़ाई कर दी हो लेकिन, बीजेपी की मंशा किसी से छिपी नहीं है. मदन मोहन झा ने एनडीए में खटास की बात कही.