पटना: प्रवासी मजदूरों की मौत और दूर्दशा पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह खगड़िया प्रभारी इंजीनियर वेंकटेश रमण ने शनिवार को फुलवारी थाना में हत्या की लिखित शिकायत दी है. जिसमें लिखा है कि बगैर किसी योजना के लॉकडाउन किया गया. जिससे कई मजदूरों की जांनें गई. इसको लेकर पीएम मोदी पर केस दर्ज किया गया है.
कांग्रेस कमेटी के सदस्य ने PM मोदी पर किया केस, लॉकडाउन में प्रवासियों की मौत का लगाया आरोप - पटना न्यूज
कांग्रेस के कमेटि सदस्य वेंकटेश रमण ने पीएम मोदी पर केस दर्ज किया है. उन्होंने अपने आरोप में लॉकडाउन में मजदूरों की मौत का हवाला दिया है.
लिखित शिकायत में वेंकटेश रमण ने कहा कि बिना योजना के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का निर्णय लिया. मजदूरों को घर लौटने के लिए बेसहारा छोड़ दिया गया. जिसके कारण कई मजदूर की भूख और हादसे में मौत हो गई. उन्होंने शिकायत में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी मजदूरों की मौत के मुख्य जिम्मेदार हैं. इसलिए प्रधानमंत्री खिलाफ केस दर्ज किया जाए. वहीं, थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि आला अधिकारियों से परामर्श के बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा.
वरीय अधिकारी के राय पर निर्णय
बहरहाल इस मामले की कार्रवाई पुलिस पर छोड़ दी गई है. पुलिस के मुताबिक इस गंभीर मुद्दे पर वरीय अधिकारियों की राय के बाद ही फैसला लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री पर लगा आरोप निराधिरार बताया जा रहा है.