पटना: राजधानी में कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाकर लोगों को समाज में संदेश देना चाहिए. वहीं, इस मौके पर कांग्रेस की नेता जया मिश्रा ने भी राज्य के वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है.
मदन मोहन झा ने दी दीपावली की शुभकामनाएं- प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील - Pollution free diwali
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा और कांग्रेसी नेता जया मिश्रा ने प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मदन मोहन झा ने राज्य को लोगों से पटाखें नहीं फोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाकर लोगों को समाज में संदेश देना चाहिए.
दीपावली पर लालू प्रसाद को किया याद
दीपावली के मौके पर राजद खेमे में थोड़ी उदासी दिखी. राजद विधायक विजय प्रकाश दीपावली के दिन लालू प्रसाद को याद करते हुए कहा कि आज हमारे नेता जेल में बंद है, लेकिन उनके रहने से पूरा राज्य रोशन होता था. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ऐसी शख्सियत है कि उनके चेहरे के तेज से ही पूरा बिहार प्रकाशमान होता रहा है.
गरीबों के नेता थे लालू प्रसाद यादव
राजद विधायक ने कहा कि दलित शोषित वंचित तबके के नेता लालू प्रसाद भले आज जेल में बंद है, लेकिन उनकी द्वारा किया गया सामाजिक परिवर्तन का अलख चारों ओर फैल रहा है. साथ ही राजद परिवार की ओर से विधायक विजय प्रकाश ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है.