बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार के पटना में कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में और BJP के विरोध में नारेबाजी भी की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 3:19 PM IST

पटना में कांग्रेस नेताओं ने BJP के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल किया प्रदर्शन

पटनाःबिहार के पटना में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन (Effigy of Narendra Modi burnt in Patna) किया गया.राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध में कांग्रेस नेता ने BJP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. मसौढ़ी व पुनपुन प्रखंड में कांग्रेस समर्थक शहर में जुलूस निकालकर कर्पूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सुनियोजित ढंग से एक साजिश के तहत राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त की गई है. देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में आ गया है.

यह भी पढ़ेंःLand For Job Scam : 'देश में इमरजेंसी जैसे हालात', तेजस्वी से CBI की पूछताछ पर बोले ललन सिंह

अंग्रेज शासन काल की याद दिलाती है सरकारःनेताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग, संसद भवन में कांग्रेसी नेताओं एवं विपक्षी नेताओं को बोलने पर पाबंदी, यह सब भारत देश में अंग्रेज शासन काल की याद दिलाती है. राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा करने व कांग्रेसी नेताओं को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई के विरोध में कांग्रेस समर्थक ने प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विरुद्ध नारेबाजी की गई.

विरोध मार्च निकालाः पिंटू रजक ने कहा है कि केंद्र सरकार महंगाई और रोजगार पर पूर्णरूपेण विफल है, सरकार मोदी जी के नेतृत्व में देश के लोगों को हमेशा गंभीर मुद्दों से भटकाने का काम करती है. मसौढ़ी जीरोमाइल से कर्पूरी चौक तक विरोध मार्च निकाला गया. पुतला दहन कार्यक्रम में मसौढी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पिंटू रजक, महासचिव मोहम्मद अरफराज साहिल, अनामी शरण सिंह, अजीत शर्मा, मृत्युंजय पांडे, इंद्रमणि देवी, धुरी यादव, यासीन मियां, संतोष ठाकुर, शिवपूजन, मुन्ना पासवान शामिल रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details