पटना:राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर मीडियाकर्मियों पर हमला करने वाले कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 21 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में राजद की तरफ से बिहार बन्द बुलाया गया था. इस दौरान कांग्रेस नेता की तरफ से पत्रकारों पर हमला किया गया था.
पटना: पत्रकारों पर हमला करवाने के आरोपी कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा गिरफ्तार - मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया
पुलिस के मुताबिक बीते दिनों बिहार बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया गया था. पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा के इशारे पर ही उनके समर्थकों ने मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया था.
मीडियाकर्मियों पर किया था हमला
पुलिस के मुताबिक बीते दिनों बिहार बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर आशुतोष शर्मा के इशारे पर ही मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया गया था. साथ ही उनके समर्थकों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की थी. पत्रकारों पर किये गए हमले में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा का हाथ था. पत्रकारों की शिकायत के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आशुतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. वहीं, गिरफ्तार आशुतोष शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है.
पूरा मामला
बता दें कि राजद नेताओं की तरफ से बिहार बंद का आयोजन किया गया था. जिसके समर्थन में लिए पटना के डाकबंगला चौराहे पर हजारों की संख्या में बंद समर्थक पहुंचे थे. जहां तेजस्वी यादव एक ओर डाक बंगला चौराहे पर बंद समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. तो वहीं दूसरी ओर बंद समर्थकों में से कुछ लोगों ने आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों की पिटाई कर दी. जिसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा था.