नई दिल्ली/पटना:बिहार में कोरोना और बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं. कोरोना से अबतक 39,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, सूबे में बाढ़ का पानी 11 जिलों में फैल गया है, जिससे 15 लाख की आबादी प्रभावित हुई है.
बिहार की मौजूदा स्थिति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने चिंता जतायी है. खासकर कोरोना को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की है. इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को पत्र भी लिखा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन
पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि बिहार में बीते एक महीने से संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि एक नए खतरे का अंदेशा दे रही है. राज्य सरकार की कोरोन से लड़ने की व्यवस्था निंदनीय है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आपसे इस अवस्था को गंभीरता से लेते हुए बिहार का दौरा करने के लिए निवेदन करता हूं.
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने लिखा पत्र ‘कोरोना से लड़ने की व्यवस्था निष्प्रभावी’
आगे राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि राज्य सरकार की कोरोना से लड़ने की व्यवस्था निष्प्रभावी है. अस्पतालों में बदहाली का माहौल है. प्राथमिक उपलब्धियां जैसे कि पीपीई किट का अत्याधिक अभाव है. डॉक्टरों के लिए उचित निर्देशन का भी प्रबंध नहीं है. बिहार की जनता में इस वायरस को लेकर कोई जागरूकता भी दिखाई नहीं दे रही है. इस वायरस के कारण जिन लोगों की मौत हो रही है, उनके दाह संस्कार का भी इंतजाम नहीं है.
बिहार का दौरा करने का निवेदन
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण जलस्तर में वृद्धि से नदियों के उग्र स्वभाव ने कई जिलों को बाढ़ की चपेट में ले लिया है. इस समय बिहार कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रहा है. वहीं, बाढ़ के चलते जल संक्रमण से होने वाली बीमारियों के होने की वृहद आशंका मुझे व्यथित कर रही है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आपसे आग्रह है कि बिहार का दौरा करें और बिहार को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए उचित कदम उठाएं.