नई दिल्ली:राज्यसभा में पीएम मोदी ने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों से अपना आंदोलन समाप्त कर, कृषि सुधारों को एक मौका देने का आग्रह किया. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पीएम मोदी के बयान से कोई भी संतुष्ट नहीं है.
"तीनों कृषि कानून खेती और खलिहान पर सीधा आक्रमण है. केंद्र सरकार किसान पर आक्रमण करने बंद करे. अगर किसान एक बार खड़ा हो गया तो शासन चलाना मुश्किल हो जाएगा."- अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
'पीएम ने किया है बिना तथ्यों की बात'
इसके अलावा अखिलेश सिंह ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि एमएसपी था, है और रहेगा लेकिन जब मंडी नहीं रहेगा तो एमएसपी कैसे रहेगा? पीएम ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर उठाए गए मुद्दों पर बात करने के बजाय बिना तथ्यों की बातें की. पीएम ने कानूनों को वापस लेने की कोई बात नहीं की. इसलिए केंद्र सरकार किसानों को बरगलाना बंद करे. किसान उनकी बातों में आने वाले नहीं हैं.