बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव में हार पर कांग्रेस में सिर फुटव्वल! बोले अखिलेश सिंह- किसी ने नहीं दिया इस्तीफा

पार्टी में अंतर्विरोध और आपसी विवाद पर राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह कहते हैं कि किसी ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है, जो लोग काम नहीं करते हैं, वही इस तरह की राजनीति में लगे रहते हैं.

Akhilesh Singh
Akhilesh Singh

By

Published : Nov 22, 2020, 3:53 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी के मात्र 19 विधायक इस बार चुनाव जीते हैं, जो कि पिछले बार के 27 विधायकों से 8 कम हैं. ऐसे में अब पार्टी के अंदर ही भितरघात की स्थिति बनी हुई है.

पिछले दिनों एआईसीसी की बैठक में बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया. सूचना यह भी है कि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी अपना इस्तीफा हाईकमान को भेजा है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही दोनों नेताओं की मुलाकात सोनिया गांधी और राहुल गांधी से होने वाली है.

देखें रिपोर्ट...

क्या कहते हैं राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह
पार्टी में अंतर्विरोध और आपसी विवाद पर राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह कहते हैं कि किसी ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है, जो लोग काम नहीं करते हैं, वही इस तरह की राजनीति में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष और हमारे जैसा कार्यकर्ता हमेशा मजबूती से काम कर रहा है. जल्द ही राज सभा सांसद अखिलेश सिंह पार्टी के नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर बिहार के हालात पर सारी जानकारी सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details