पटनाःपूर्व आईएएस अधिकारी रामचंद्र प्रसाद सिंह के जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद बिहार में बयानों का दौर जारी है. एक और जहां जदयू में इस पर खुशी का माहौल है और मिठाइयां बांटी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल नीतीश कुमार पर जातिवाद का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह मानते हैं कि राज्य में अब जनता दल यूनाइटेड जातीवादी पार्टी बनकर रह गई है.
'जाति बंधन में बंधी है जदयू'
अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने करीबी और अपने जाति के नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत कर यह साबित कर दिया कि उनकी पार्टी भी जाति बंधन में बंधी है. हालांकि इससे जदयू को कितना फायदा होगा या भविष्य में पार्टी कितनी मजबूत होगी? इस सवाल के जवाब पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसका जवाब नीतीश कुमार से बेहतर कोई नहीं दे सकता.