कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर नेताओं से मिल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की है. कांग्रेस पार्टी ने मुलाकात को सकारात्मक रूप में लिया है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी माना कि बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक फोरम में आना होगा.
पढ़ें- Opposition Unity : ओडिशा CM नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार, विपक्ष एकता पर हुई बात
बोले अखिलेश सिंह- 'सभी दलों को एक साथ चुनाव लड़ना चाहिए': भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देश के क्षेत्रीय दल एक फोरम पर आने की कोशिश में जुटे हैं. नीतीश कुमार क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने के लिए अगुआ बने हैं. नीतीश कुमार की मुलाकात देश के कई क्षेत्रीय दलों के नेताओं से हो चुकी है. नीतीश कुमार ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की है. लंबे अरसे से नीतीश कुमार, नवीन पटनायक से मिलने की कोशिश कर रहे थे और आखिरकार कोशिश रंग लाई दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. अखिलेश सिंह ने कहा है कि हमारे साथ 17-18 दल हैं जबकि भाजपा के साथ बहुत कम दल बचे रह गए हैं. हम नीतीश के प्रयास की प्रशंसा करते हैं.
"यह अच्छी मुहिम है. बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ जो भी देश में राजनीतिक पार्टियां हैं, सबकी गोलबंदी होनी चाहिए, एक साथ चुनाव लड़ना चाहिए ताकि बीजेपी को अपदस्थ किया जा सके. देश और देशवासियों के साथ मोदी सरकार ने वादा खिलाफी की है. नीतीश का प्रयास सराहनीय है. बीजेपी को अपने गिरेबां को झांकना चाहिए. शिवसेना, अकाली दल, जदयू सब आज साथ नहीं है. कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है."-अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
नीतीश कुमार का मिशन 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को लामबंद करने में लगे हैं.बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी एकजुटता के प्रयास जारी हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, डी राजा, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से पहले ही मुलाकात की है. उसके बाद अब नवीन पटनायक से हुई मुलाकात को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है.