बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'किस मजबूरी में BJP को बर्दाश्त कर रहे नीतीश जी, महागठबंधन में आइए.. सरकार बनाते हैं' - etv bharat bihar news

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को अपमानित कर रही है. ऐसे में पता नहीं नीतीश कुमार किस मजबूरी में एनडीए गठबंधन में हैं. अभी बिहार के जो हालात हैं, उन्हें एनडीए गठबंधन छोड़कर महागठबंधन में आ जाना चाहिए.

््
््

By

Published : Feb 7, 2022, 4:05 PM IST

पटना: बिहार को 'विशेष राज्य' (Special Status for Bihar) के मुद्दे पर प्रदेश में एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है. जहां एक ओर जेडीयू हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्पेशल स्टेटस की मांग को और गति देने में लगी है. वहीं सरकार में शामिल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि केंद्र सरकार बिहार को महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से भी ज्यादा पैसा देती है, लेकिन ये खर्च ही नहीं हो पाता. जायसवाल के फेसबुक पोस्ट के बाद कांग्रेस ने एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल के बयान पर JDU का पलटवार- 'सदन में तारीफ और फेसबुक पर अपने डिप्टी CM पर खड़े कर रहे सवाल'

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress Legislature Party leader Ajit Sharma) ने कहा कि बीजेपी जान बूझकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नीचा दिखाना चाहती है. संजय जायसवाल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि एक ही मंत्री शाहनवाज हुसैन उद्योग लगाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर केंद्र से पूरा पैसा आता है और खर्च नहीं हो रहा है, मतलब विकास के काम नहीं हो रहे है. ऐसे में सबसे पहले बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि सरकार में बीजेपी कोटे से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ही वित्त मंत्री हैं, तो वो क्या कर रहे हैं. अगर विकास नहीं हो रहा है तो फिर बीजेपी को ही जवाब देना चाहिए कि घोटाला तो नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP सांसद का बड़ा बयान- CM बनने के लिए दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश, भाजपा का हो मुख्यमंत्री

अजीत शर्मा ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठाने पर लगातार बीजेपी जदयू को नीचा दिखाना चाहती है, जबकि बिहार को निश्चित तौर पर विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. कांग्रेस इस मुद्दे पर जदयू के साथ है. उन्होंने कहा कि पता नहीं नीतीश कुमार किस मजबूरी में एनडीए गठबंधन में हैं. अभी बिहार के जो हालात हैं, ऐसे में उन्हें एनडीए गठबंधन छोड़कर महागठबंधन में आ जाना चाहिए.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर अपनी इज्जत बचानी है, तो वह समय आ गया है कि वो महागठबंधन में हम लोग के साथ आएं, जिससे कि बिहार का विकास होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से लगातार किसी ना किसी बहाने नीतीश कुमार का अपमान कर रही है, ये अच्छी बात नहीं है. मुख्यमंत्री को अब सोचना चाहिए कि वह एनडीए छोड़ कर महागठबंधन में आ जाएं, जिससे बिहार का भला होगा.

ये भी पढ़ें: MLC चुनाव : ETV BHARAT की खबर पर लगी मुहर, 23 सीटों पर RJD और एक पर CPI उम्मीदवार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details