बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उदासीन और दिशाहीन है केंद्रीय बजट, बढ़ेगी महंगाई: अजीत शर्मा - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बजट से देश की जनता को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. बजट जनता के प्रति उदासीन है. डीजल की कीमत 4 रुपए और पेट्रोल की कीमत 2.5 रुपए बढ़ाई गई है. इसका असर देश की जनता पर पड़ेगा. इसका सीधा असर घरेलू उत्पादन पर पड़ेगा. ट्रांसपोर्टेशन की लागत बढ़ेगी तो सभी सामान के दाम बढ़ जाएंगे.

congress leader ajit sharma
अजीत शर्मा का बयान

By

Published : Feb 1, 2021, 4:03 PM IST

पटना:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया. बजट को विरोधी दलों के नेता अपने-अपने तरीके से परिभाषित कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा का मानना है कि बजट जनता के प्रति उदासीन है. इसमें आम जनता के लिए कोई भी खुशी की बात नहीं है.

डीजल का रेट बढ़ने से जनता पर पड़ेगा असर
अजीत शर्मा ने कहा "डीजल की कीमत 4 रुपए और पेट्रोल की कीमत 2.5 रुपए बढ़ाई गई है. इसका असर देश की जनता पर पड़ेगा. इसका सीधा असर घरेलू उत्पादन पर पड़ेगा. ट्रांसपोर्टेशन की लागत बढ़ेगी तो सभी सामान के दाम बढ़ जाएंगे. इससे लोगों के किचन का बजट बिगड़ जाएगा. कांग्रेस हमेशा से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को कम करने की मांग करती रही है. जब दुनिया में क्रूड ऑयल के दाम में कमी आई है तो आखिर भारत सरकार पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम क्यों बढ़ा रही है."

अजीत शर्मा का बयान

यह भी पढ़ें-बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे

जनता को कुछ न हुआ हासिल
"इस बजट से देश की जनता को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. वैसे भी वर्तमान मोदी सरकार ने आज तक देश की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है. इस बजट से न युवकों को रोजगार मिलने जा रहा है और न महंगाई घटने जा रही है. डीजल का दाम बढ़ने से किसानों की लागत बढ़ेगी. इससे देश की अर्थव्यवस्था और भी खराब होगी."-अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details