पटना:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया. बजट को विरोधी दलों के नेता अपने-अपने तरीके से परिभाषित कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा का मानना है कि बजट जनता के प्रति उदासीन है. इसमें आम जनता के लिए कोई भी खुशी की बात नहीं है.
डीजल का रेट बढ़ने से जनता पर पड़ेगा असर
अजीत शर्मा ने कहा "डीजल की कीमत 4 रुपए और पेट्रोल की कीमत 2.5 रुपए बढ़ाई गई है. इसका असर देश की जनता पर पड़ेगा. इसका सीधा असर घरेलू उत्पादन पर पड़ेगा. ट्रांसपोर्टेशन की लागत बढ़ेगी तो सभी सामान के दाम बढ़ जाएंगे. इससे लोगों के किचन का बजट बिगड़ जाएगा. कांग्रेस हमेशा से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को कम करने की मांग करती रही है. जब दुनिया में क्रूड ऑयल के दाम में कमी आई है तो आखिर भारत सरकार पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम क्यों बढ़ा रही है."