पटना: संपूर्ण क्रांति दिवस (RJD Sampoorna Kranti Diwas Program) पर 5 जून को महागठबंधन ने नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Report Card of Nitish Government) पेश किया और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला गया. इस मौके पर कांग्रेस को नहीं बुलाया गया था. इसपर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी कांग्रेस को नहीं दी गई थी. बिहार विधानसभा चुनाव के समय में महागठबंधन बनाया गया था. हम लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़े लेकिन फिर उपचुनाव में हम अलग होकर चुनाव लड़े हैं.
पढ़ें- हम लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे, किसी के आगे नहीं झुकेंगे: तेजस्वी
आरजेडी से कांग्रेस नाराज:अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में कार्यक्रम कर रही है. लगातार जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मोदी सरकार को घेरने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्यों नहीं बुलाया गया इसका जवाब राष्ट्रीय जनता दल से पूछिए.
"इस बार भी बिहार विधान परिषद के 3 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा राष्ट्रीय जनता दल ने अकेले कर दिया. उस समय भी कांग्रेस को कहीं से भी कुछ पूछा नहीं गया. इन सब बातों को लेकर हमने कई बार बयान भी दिया है. बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी. कांग्रेस सिर्फ एक राज्य में नहीं है पूरे देश में है. कांग्रेस मजबूती से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और जनता भी इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ दे रही है."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता