पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) शुक्रवार से शुरू हो रहा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) ने कहा है कि जनहित के मुद्दे को लेकर हम सदन में सरकार को घेरेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर सदन में सरकार से जवाब मांगेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की हालत बद से बदतर होती जा रही है और सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. इन सब मुद्दों पर हम सरकार को सदन में जवाब देने पर बाध्य करेंगे.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश बोले- बिहार में 1.6 करोड़ लोगों ने छोड़े शराब, शराबबंदी के बाद बढ़ी है पर्यटकों की संख्या
अजीत शर्मा ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर भी तंज कसा और कहा कि सरकार मानती है कि शराबबंदी फेल है, तभी तो हेलीकॉप्टर से निगरानी की बात कही जा रही है. वहीं सरकार उल्टा दावा कर रही है कि 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने शराब का सेवन बंद कर किया है. सरकार के पास ये डाटा कहां से आया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके ही अधिकारी भ्रमित कर रहे हैं और गलत डाटा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में अब हेलीकॉप्टर से शराब तस्करों पर रखी जाएगी नजर, अवैध ठिकानों का भी चलेगा पता
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, जो गलत है. आज जो पैसा शराबबंदी के नाम पर बहाया जा रहा है, हम कहेंगे कि नीतीश कुमार अपनी जिद छोड़ें और वो पैसा जनता के कल्याण के काम में लगाएं. जब तक उनके प्रशासन के बड़े अधिकारी ही शराबबंदी का समर्थन नहीं कर रहे हैं, तो फिर दारोगा या सिपाही पर कार्रवाई करके कोई फायदा नहीं है. बिहार में अभी भी होम डिलीवरी जारी है, लोग शराब पी रहे हैं.