पटना:बिहार में आज केंद्रीय कृषि कानून और बिहार के एपीएमसी एक्ट के विरोध में महागठबंधन के तमाम दलों ने मानव श्रृंखला बनाई. मानव श्रृंखला के आयोजन को ऐतिहासिक करार देते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि हम जिस उद्देश्य से सड़क पर उतरे वह उद्देश्य सफल रहा है.
BJP पर बरसे कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, कहा- बेहतरीन कलाकारी में माहिर मोदी सरकार - Human chain of Mahagathbandhan
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने दावा किया है कि आज की उनकी मानव श्रृंखला पूरी तरह सफल हुई है. कांग्रेस का दावा है कि आम लोग भी महागठबंधन के साथ कदम से कदम मिलाकर मानव श्रृंखला में शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
''ये संदेश दूर तक गया है कि किस तरह ना सिर्फ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान बल्कि बिहार के किसान भी केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में हैं और विशेष रूप से बिहार में 2006 के बाद एपीएमसी एक्ट के विरोध में भी किसान महा गठबंधन के साथ खड़े हैं''- अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधायक दल
बीजेपी पर साधा निशाना
केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर सवाल उठाए जाने को लेकर भी अजीत शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार बेहतरीन कलाकारी में माहिर है. वह हर बात का ठीकरा कांग्रेस नेताओं पर फोड़ते हैं, जबकि हर बात के लिए वे खुद जिम्मेदार हैं.