बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः कांग्रेस ने शुरू किया डिजिटल सदस्यता अभियान, प्रदेश अध्यक्ष बोले- भारी संख्या में जुड़ेंगे लोग

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इसके माध्यम से पंचायत स्तर पर लोगों को जोड़ने की योजना है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 2, 2020, 4:10 PM IST

पटनाःकांग्रेस ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित अन्य नेता मौजूद रहे. मौके पर 'बिहार बदले सरकार' नारा लगाया जा रहा था.

'कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं लोग'
मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी ने डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. प्रदेश में भारी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं. लेकिन को कोरोना को देखते हुए सदस्यता अभियान नहीं चलाया जा रहा था. अब डिजिटल माध्यम से लोग पार्टी से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे.

डिजिटल माध्यम से सुनी जाएगी समस्याएं
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी डिजिटल माध्यम से कार्यकर्ता और लोगों से जुड़ेगी और उनकी समस्याओं को सुनेगी. बता दें कि कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, पार्टी के उपाध्यक्ष अशोक राम, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ और श्याम सुंदर सिंह धीरज सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details