पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने आज से आगाज कर दिया. कांग्रेस ने इसकी शुरुआत क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल के नाम से की. इसके लिए महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण को कांग्रेस ने चुना. कांग्रेस के दिग्गजों ने सोमवार को बेतिया और मोतिहारी के विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया.
कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार के सह प्रभारी अजय कपूर ने दिल्ली से की. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी चुनाव में नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता से बेदखल होना तय है. इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मंच पर उपस्थित राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि आज से बिहार में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. बिहार की सत्ता बदलनी तय है.