बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'गठबंधन में सबसे बड़ा दल है कांग्रेस, तो स्वाभाविक तौर पर नेतृत्व उसके पास ही रहेगा'- प्रशांत किशोर का 'कांग्रेस प्रेम'!

कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर ने यह बयान देकर कि उनकी विचारधारा कांग्रेस के करीब है, सियासी हलचल मचा दिया था. आज एक बार फिर प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के समर्थन में बयान दिया. प्रशांत किशोर ने इंडिया गठबंधन के पीएम पद के उम्मीदवार तय नहीं होने पर कहा कि इंडिया गठबंधन की चार बैठकें हुई हैं. सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है. तो पीएम उम्मीदवार कैसे तय होगा. साथ ही राजद पर हमला किया. पढ़ें, विस्तार से.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 3:39 PM IST

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज.

पटना: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) की चौथी बैठक दिल्ली के एक होटल में मंगलवार 19 दिसंबर को हुई. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में आगे किया गया था. हालांकि, इस पर मुहर नहीं लग सकी. इस मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई. इसके बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया. जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, तो स्वाभाविक तौर पर I.N.D.I.A. का नेतृत्व भी कांग्रेस के पास रहेगा.

"जहां तक बात I.N.D.I.A. गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए रस्साकशी की है तो अभी तो गठबंधन की तीन-चार बैठकें ही हुई हैं. कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ, सीट एडजस्टमेंट तय नहीं हुआ. तो रस्साकशी क्या होगी. ये तो कॉमनसेंस की बात है कि गठबंधन में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, तो स्वाभाविक तौर पर इसका नेतृत्व भी कांग्रेस के पास रहेगा. आप चाहे जितना हल्ला मचा लीजिए कांग्रेस को छोड़कर कोई दूसरा दल कैसे I.N.D.I.A. गुट का नेतृत्व करने लगेगा."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज


बिहार में बड़बोलापन हैः प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले आप गठबंधन बनाएंगे, चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे उसके बाद प्रधानमंत्री पद की बात होगी. बिहार में बड़बोलापन है. यहां के राजनीतिक जीवन की सच्चाई है. जिस पार्टी के लोकसभा में जीरो सांसद हैं और वो लोग बता रहे हैं कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा, तो ये बड़बोलापन ही कहा जाएगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको पूछ कौन रहा है.

राजद पर कसा तंजः प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह तय तो वो पार्टियां कर सकती हैं जिनके सांसद जीतकर आते हैं. राजद पर तंज कसते हुए कहा कि आपका जीरो सांसद जीता हुआ है और आप कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा. ये तो ऐसे हुआ कि हम यहां से बैठकर कहें कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा. ये तो आपकी मानसिकता को दिखाता है कि आपको न किसी बात की समझ है और न ही सोच है. बेवजह की बात किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details