बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस का ऑफर: 'हाईकमान की हरी झंडी, महागठबंधन में आ जाएं नीतीश' - बिहार को विशेष राज्य का दर्जा

बिहार की एनडीए सरकार में पिछले कुछ दिनों से गहमागहमी देखने को मिल रही है. जेडीयू और बीजेपी की खटपट के बीच कांग्रेस ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता तक दे डाला. देखिए ये रिपोर्ट.

पटना
पटना

By

Published : Jun 6, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 7:49 PM IST

पटना: पिछले दिनों जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की ओर से कई बयान आए थे. उसके बाद अब कांग्रेस की प्रदेश इकाई के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के नेता भी बिहार की हर राजनीतिक दांव पेज पर नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता ने तो जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी और नीतीश कुमार को महागठबंधन की सरकार बनाने का निमंत्रण तक दे डाला.

ये भी पढ़ें-Lockdown के बाद अनलॉक होगी बिहार की राजनीति, सरकार पर संकट के बादल !

''सहनी और मांझी भी अपने गठबंधन से खुश नहीं हैं. हम आह्वान करते हैं नीतीश जी का कि वो महागठबंधन में आएं. हमारी बात भी आलाकमान से हुई है. उन्होंने कहा है कि सब लोग मिलजुलकर महागठबंधन की सरकार बनाते हैं.''- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

कांग्रेस का सीएम नीतीश को न्योता

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बीजेपी के अलावा सभी राजनीतिक दलों के विधायकों से भी अपील की है कि वे एकजुट हो और महागठबंधन की सरकार बिहार में बनाएं. ताकि बिहार में विकास कार्य अवरुद्ध ना हो. तमाम गतिविधियों पर पार्टी हाईकमान को भी सारी जानकारियां दी जा रही है. बिहार के राजनीतिक बयानबाजी पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी की भी नजर है.

जेडीयू और बीजेपी के बीच खींचतान!
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को ठुकरा दिया था. बावजूद इसके जेडीयू के वरिष्ठ नेता का इस पर बयान बिहार की राजनीति में नया संदेश दे रहा है. राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर तमाम विपक्षी पार्टियों की पहली नजर बनी हुई है.


पिछले दिनों जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की ओर से कई बयान आए थे. उसके बाद अब कांग्रेस की प्रदेश इकाई के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के नेता भी बिहार की हर राजनीतिक दांव पेज पर नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता ने तो जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी और नीतीश कुमार को महागठबंधन की सरकार बनाने का निमंत्रण तक दे डाला.

''जिस तरह से बिहार में वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल दिख रही है. उसका एकमात्र कारण नीतीश कुमार पर बीजेपी का दबाव है. बीजेपी के दबाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के लिए खुलकर विकास कार्य नहीं कर पा रहे हैं.''- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

बिहार में इन दिनों जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच तीखी बयानबाजी के बाद सियासत गरमा गई है. जिस तरह से एमएलसी टुन्ना पांडेय के बयान के बाद बीजेपी को उन्हें निलंबित करना पड़ा. अब जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के लिये पीएम मोदी से फरियादी की है. जिसके बाद राज्य की राजनीति नई दिशा की ओर जाती दिख रही है.


ये भी पढ़ें-Bihar Politics: राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रही लालू की लाडली! बयानों से मचा दिया है हलचल

Last Updated : Jun 6, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details