पटना: बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल बुधवार को पटना पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो कृषि विधेयक लाई है. वह एक काला कानून है और उससे पूंजीपतियों को फायदा होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में भी कांग्रेस इसका विरोध करेगी और कृषि रथ बनाकर किसानों को इस काले कानून को समझाएगी. महात्मा गांधी ने किसानों को इकट्ठा कर चंपारण से ही आंदोलन चलाया था.
क्या कहते हैं शक्ति सिंह गोहिल
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इस काला कानून यानी कृषि विधेयक का जो भी पार्टी विरोध करेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अफवाह उड़ाया जा रहा हैं. वह ठीक नहीं है. हमारी बातचीत उनसे हुई है और महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है. उचित समय आने पर सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार शक्ति सिंह गोहिल इस बार सीट शेयरिंग को लेकर भी महागठबंधन के नेताओ से बात करेंगे. महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जो कयास लगाए जा रहे है. उस मामले पर भी गोहिल पहल कर सकते है.