पटना: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भले ही चुनाव आयोग द्वारा तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुट गए हैं.
इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने, नए लोगों को पार्टी से जोड़ने और चुनाव प्रचार अभियान की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. बिहार कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल आज पटना आ रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों की माने तो अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान गोहिल बिहार कांग्रेस कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही लोगों के बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेंगें.
आरजेडी नेताओं से करेंगे मुलाकात
बताया जाता है कि शक्ति सिंह गोहिल आरजेडी नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे और मांझाी के गठबंधन से अलग होने के बााद के हालात को लेकर भी चर्चा करेंगे. कांग्रेस सूत्रों की माने तो मांझाी के गठबंधन से अलग होने के बाद सीटों को लेकर भी चर्चा होगी और कांग्रेस अब आरजेडी के साथ ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.