पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य सरकार पर चुनाव को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने एनडीए में एकमत नहीं होने का आरोप लगाया है.
बोले शक्ति सिंह गोहिल- लोगों की जान की परवाह किए बिना चुनाव कराना चाहती है नीतीश सरकार - congress on assembly election
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू जहां तैयारी कर रही है. वहीं, लोजपा बिहार की स्थिति को देखते हुए चुनाव नहीं करवाने की अपील कर रही है. एनडीए के इसी खींचतान पर कांग्रेस ने हमला किया है. कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि एनडीए के नेताओं को एक मत बनाना चाहिए.
![बोले शक्ति सिंह गोहिल- लोगों की जान की परवाह किए बिना चुनाव कराना चाहती है नीतीश सरकार Congress in-charge Shakti Singh Gohil attacked on government regarding assembly elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8273115-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राज्य के लोग कोरोना और बाढ़ से त्रस्त हैं. वहीं,सत्ता में बैठे बीजेपी और जेडीयू के नेता लगातार समय से चुनाव की मांग कर रहे हैं. जबकि उन्हीं के गठबंधन के दल लोजपा कोरोना संक्रमण काल और बाढ़ जैसी आपदा के बीच चुनाव नहीं करवाने की मांग कर रही है. लेकिन पता नहीं क्यों बीजेपी और जेडीयू के नेता चुनाव के लिए मन बना लिए हैं. जबकि जनता अब भी मुसीबतों से घिरी है.
ट्रेडिशनल तरीके से चुनाव करवाने की मांग
इसके साथ ही शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि चुनाव समय से हो, ये सभी कोई चाहता है. लेकिन अभी उचित समय नहीं है. प्रदेश की जनता बेहाल है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो दल चुनाव की बात कर रहे हैं, क्या वो गारंटी लेंगे कि चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा. अगर ऐसा करवा सकते हैं तो चुनाव ट्रेडिशनल तरीके से हो. अगर सरकार चुनाव को कोरोना का मेन एपिसेंटर बनाना चाहती है तो ऐसा चुनाव नहीं होना चाहिए.