नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार से विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है. इसके चलते कामकाज ठप पड़ा है. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के चलते सरकारी योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पा रही हैं. एक-एक मंत्री को 5-5 मंत्रालय दे दिया गया है. जो उनसे संभल नहीं रहा है. नीतीश कुमार ठीक से सरकार नहीं चला पा रहे हैं. उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.
शकील अहमद खान ने कहा कि बीजेपी लगातार नीतीश पर दबाव बना रही है. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ असहज हैं. बीजेपी और जदयू के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है. नीतीश जी को अब कोई निर्णय लेना चाहिए. बीजेपी के कारण ही मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है. बिहार विधानसभा में बीजेपी ने अपना स्पीकर बना लिया. बड़े मंत्रालय पर कब्जा कर लिया. नीतीश के करीबी सुशील मोदी को डिप्टी सीएम ना बनाकर बीजेपी ने दो अलग से डिप्टी सीएम बना दिया. बिहार चुनाव में लोजपा को जदयू के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव लड़वाया, जिसके कारण जदयू सिर्फ 43 सीटें ही जीती.