बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में RJD के साथ आने से और मजबूत होगा गठबंधन- कांग्रेस - delhi vidhansabha election

वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जितने भी विधायक हैं, उन्होंने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. दिल्ली सरकार ने लोकल मुद्दों पर ध्यान नहीं देकर सोशल मीडिया और मीडिया में अपने कामकाज का झूठा प्रचार करके जनता को गुमराह करने का काम किया है.

वीरेंद्र राठौड़
वीरेंद्र राठौड़

By

Published : Jan 27, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. ऐसे में दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन के बाद आरजेडी को 4 सीटें दी गई हैं. इस संबंध में बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि दिल्ली में आरजेडी चुनाव लड़ना चाहती थी. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर 4 सीट आरजेडी को दी गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोग काफी संख्या में रहते हैं. आरजेडी से गठबंधन होने के बाद पार्टी को मजबूती मिलेगी.

तेजस्वी भी करेंगे दिल्ली में प्रचार- कांग्रेस
वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में प्रचार करेंगे. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी दिल्ली में प्रचार करेंगे, जिससे पार्टी को लाभ मिलेगा.

बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़

कांग्रेस का आम आदमी पर आरोप
बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी ने आम आदमी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के जितने भी विधायक हैं, उन्होंने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोकल मुद्दों पर ध्यान नहीं देकर सोशल मीडिया और मीडिया में अपने कामकाज का झूठा प्रचार करके जनता को गुमराह करने का काम किया है. बता दें वीरेंद्र राठौड़ बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी के अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी जो बनी थी, उसके भी सदस्य हैं.

कौन कितनी सीटों पर लड़ रही है चुनाव
मालूम हो कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है और 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. जिनमें एनडीए में बीजेपी 67, जेडीयू 2 और एलजेपी 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन में कांग्रेस 66 और आरजेडी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details