पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार के कई नेताओं को नई जिम्मेवारी दी है. इस बाबत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने एक चिट्ठी जारी कर जानकारी दी है. सोनिया गांधी के निर्देश पर बिहार इलेक्शन मैनेजमेंट और कोऑर्डिनेशन कमिटी, पब्लिसिटी कमेटी, मीडिया कोआर्डिनेशन कमेटी, पब्लिक मीटिंग एंड लॉजिस्टिक कमेटी, लीगल कमेटी और ऑफिस मैनेजमेंट कमिटी बनाया गया है.
इन कमेटियों में राष्ट्रीय स्तर से लेकर के प्रदेश स्तर तक के नेताओं को रखा गया है. कमेटी के तमाम सदस्य बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर काम करेंगे.
इलेक्शन मैनेजमेंट एंड कोआर्डिनेशन कमेटी
इस कमेटी की अध्यक्षता रणदीप सिंह सुरजेवाला करेंगे. इसके अलावा 13 अन्य सदस्यों को कमेटी में शामिल रखा गया है. जिसमें मीरा कुमार, तारिक अनवर, शत्रुघ्न सिन्हा, निखिल कुमार और कीर्ति आजाद जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के तमाम तैयारियों की समीक्षा और कोआर्डिनेशन इसी कमेटी के द्वारा किया जाएगा.
लीगल कमिटी
लीगल कमिटी वरुण चोपड़ा को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा आशुतोष रंजन पांडे को संयोजक और अन्य छह को कमिटी का सदस्य बनाया गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा कई नए नियम लागू किए गए हैं. लीगल कमेटी के द्वारा तमाम उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी और कानूनी सलाह समय-समय पर दी जाएगी.