पटना: बिहार के सियासी गलियारे में कांग्रेस की ओर से बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस ने बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे को बनाया गया है. उनके साथ देवेंद्र यादव और काजी निजामुद्दीन मेंबर बनाए गये हैं.
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजय पांडेय को ये कमान सौंपी है. इससे पहले ईटीवी भारत से बात करते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने स्क्रीनिंग कमेटी के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्होंने हाई कमान से चुनाव के लिए इस कमेटी के गठन की मांग की है.
एक क्लिक में पढ़ें: क्या करेगी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ?
कौन हैं अविनाश पांडे
बता दें कि राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस आलाकमान ने राज्य (राजस्थान) के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे की छुट्टी कर उनकी जगह अजय माकन को प्रभारी महासचिव नियुक्त किया था. कांग्रेस ने अब अविनाश पांडे को बिहार की कमान सौंपी हैं. बिहार चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने अजय पांडे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
पार्टी मेंबर के बारे में
- स्क्रीनिंग कमेटी में चेयरमैन के साथ दो मेंबर होंगे.
- इन मेंबर में दिल्ली के कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का नाम शामिल है.
- वहीं, हरिद्वार के विधायक काजी निजामुद्दीन को भी सदस्य नियुक्त किया गया है.
- काजी निजामुद्दीन पार्टी के केंद्रीय कमेटी के भी सदस्य हैं.