बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU-RJD के बीच चल रहे पोस्टर वार में कांग्रेस की ENTRY, NDA को बताया आरक्षण विरोधी - Reservation over

कांग्रेस ने साजिश पार्ट 3 आरक्षण खत्म नाम से पोस्टर लगाया है. कांग्रेस ने पोस्टर के माध्यम से केंद्र सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही पोस्टर में नीतीश कुमार पर साजिश पार्ट वन गोधरा कांड के वक्त रेल मंत्री दर्शाते हुए तस्वीर बनाकर निशाना साधा गया है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 15, 2020, 5:32 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 9:35 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा को लेकर चल रहे हालिया पोस्टर वार जगजाहिर है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आरजेडी और जेडीयू के बीच जमकर पोस्टर वार देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बहुचर्चित पोस्टर वार में कांग्रेस ने भी एंट्री ले ली है. आरक्षण के मुद्दे पर शुक्रवार देर रात को कांग्रेस नेताओं ने पटना के विभिन्न चौराहों पर नीतीश सरकार के खिलाफ पोस्टर के जरिए करारा प्रहार किया है.

कांग्रेस की ओर से लगाया गया पोस्टर

नीतीश कुमार साधा निशाना
बता दें कि कांग्रेस ने साजिश पार्ट 3 आरक्षण खत्म नाम से पोस्टर लगाया है. कांग्रेस ने पोस्टर के माध्यम से केंद्र सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही पोस्टर में नीतीश कुमार पर साजिश पार्ट वन गोधरा कांड के वक्त रेल मंत्री दर्शाते हुए तस्वीर बनाकर निशाना साधा गया है.

पेश है रिपोर्ट

कांग्रेस करेगी आरक्षण के समर्थन में धरना
वहीं, मामले में कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने पोस्टर लगाने के बाद कहा कि बीजेपी आरएसएस का नियम लागू करना चाहती है. बीजेपी सोची-समझी साजिश के तहत आरक्षण खत्म करना चाहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जिस प्रकार आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आदेश आया है. इससे बीजेपी की मंशा साफ साबित होती है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी शनिवार के दिन धरना प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Feb 15, 2020, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details