बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से मोदी, शाह और नड्डा पर कार्रवाई की मांग - पटना न्यूज

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के लिए उनके 24 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस इस प्रतिबंध का समर्थन कर रही है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा पर भी इस तरह की कार्रवाई करने की मांग कर रही है.

patna today news
patna today news

By

Published : Apr 13, 2021, 12:48 PM IST

पटना: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव आयोग (Election commission) ने ममता बनर्जी (Mamata banerjee) के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस इस प्रतिबंध का समर्थन कर रही है. साथ ही अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra modi), अमित शाह (Amit shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

कॉग्रेस का बीजेपी पर हमला

यह भी पढ़ें-ममता के प्रचार पर 24 घंटे की रोक, विरोध करने के लिए धरना पर बैठेंगी दीदी

प्रतिबंध का समर्थन
कॉग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाने में देरी तो जरूर की है लेकिन कार्रवाई तो हुई. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने इसी तरह की कार्रवाई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर भी करने की मांग की है.

'बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस लगातार हिंसक और नफरत की राजनीति कर रही है. दोनों राजनीतिक दलों के द्वारा बंगाल में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जिससे हर कोई एक दूसरे से नफरत करे, और शक की निगाह से देखें.'- आशीत नाथ तिवारी,प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस

चुनाव आयोग का आदेश
निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार, आयोग राज्य में कानून व्यवस्था की गंभीर समस्याएं पैदा करने वाले ऐसे बयानों की निंदा करता है और ममता बनर्जी को सख्त चेतावनी के साथ सलाह देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान सार्वजनिक अभिव्यक्तियों में ऐसे बयानों का उपयोग करने से बचें. आदेश में कहा गया कि आयोग 12 अप्रैल रात 8 बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक 24 घंटे की अवधि के लिए ममता बनर्जी के प्रचार करने पर प्रतिबंध भी लगाता है.

यह भी पढ़ें-प.बंगाल चुनाव : ममता बोलीं- राज्य पुलिस बल रहे चौकन्ना, 'दिल्ली' के सामने नहीं झुकना

ABOUT THE AUTHOR

...view details