पटना:ज्योति कुमारी लॉकडाउन के समय अपने बीमार पिता को साइकिल पर ही बिठाकर दरभंगा के अपने गांव लौटी थी. जिसकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों तक हुई. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा तक ने ज्योति कुमारी की सराहना की थी.
पीएम ने किया वर्चुअल संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से उसे बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइकिल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली ज्योति कुमारी को बधाई देने के बाद कांग्रेस ने उसकी कड़ी निंदा की है. एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी आज देशभर के ऐसे बच्चों से बात की, जिन्होंने लॉकडाउन में कोरोना योद्धा के तौर पर काम किया था.
ज्योति कुमारी से PM मोदी मांगे माफी ये भी पढ़ें-'साइकिल गर्ल' ज्योति से पीएम मोदी ने की बात, पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी बधाई देने के बजाय, अगर उन बच्चों से माफी मांगते, जिन्हें कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन के कारण कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ा तो ज्यादा बेहतर होता. आखिर लॉकडाउन के समय केंद्र सरकार द्वारा ही सही साधन मुहैया नहीं कराने के कारण ज्योति जैसे अनेकों बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आज तक देश के प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगों से माफी नहीं मांगी.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी से बात नहीं होने का रहेगा मलाल- वर्चुअल संवाद के बाद बोली ज्योति
गौरतलब है कि दरभंगा की रहने वाली ज्योति कुमारी अपने पिता को 1200 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने घर पहुंची थी. जिसके बाद बिहार सरकार ने ज्योति कुमारी को अपने साइकिल योजना का ब्रांड एंबेसडर तक बना दिया.