पटना:कांग्रेस ने आरजेडी अध्यक्षलालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौर (Congress Spokesperson Rajesh Rathore) ने कहा कि हमारे प्रभारी दलित समाज से आते हैं. वे एक समाजवादी विचारधारा के नेता रह चुके हैं, साथ ही दलितों के लिए लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे में दलित नेताओं को लेकर अगर लालू यादव इस तरह का बयान देते हैं तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'
राजेश राठौर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का यह बयान ठीक नहीं है. उन्हें यह बयान वापस लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वह बीमार हैं और बुजुर्ग हैं. अगर बीमार होने के नाते इस तरह की बात बोले हैं तो कोई बात नहीं है, लेकिन अगर वह ठीक हैं और हमारे कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास के लिए इस तरह की बात बोला है, तो यह बहुत बड़ी बात है. उन्हें इस बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए.
"लालू यादव ने जिस अंदाज में यह बात कहा है, वह गलत है. भक्त चरण दास दलित हैं. ऐसे दलित नेताओं को लेकर अगर लालू प्रसाद यादव इस तरह का बयान देते हैं तो यह दुर्भाग्य की बात है, क्योंकि लालू प्रसाद यादव अपने को दलितों शोषित और पीड़ितों का नेता बताते हैं. जिस तरह लालू जी ने दलितों का अपमान किया है, इस उपचुनाव में दलित समाज उनसे बदला जरूर लेगा"- राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस
ये भी पढ़ें:RJD से अब कोई गठबंधन नहीं, लोकसभा चुनाव भी अकेले लड़ेगी कांग्रेस: भक्त चरण दास
दरअसल, दिल्ली से पटना के लिए रवाना होने से पहले लालू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भक्त चरणदास के लिए बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस मांग रही थी. हमने यह सीट कांग्रेस को नहीं दिया, क्योंकि वह हार जाती. जमानत जब्त हो जाती.
लालू ने कहा कि एक महीना के लिये हम पटना जा रहे हैं. स्वास्थ्य पहले से ठीक है. डॉक्टरों की सलाह के बाद ही पटना जा रहा हैं. BJP कह कर रही है कि हेल्थ ग्राउंड पर हम बाहर आए हैं और चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं तो इस तरह के दावे में कोई दम नहीं है. हमारे किसी चीज पर भी रोक नहीं है. आधा सजा काट चुके हैं हम. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी, परिवार एकजुट है. मेरे बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी में हाशिये पर नहीं हैं. तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों मजबूती से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. हमारे दोनों बेटे पार्टी को मजबूत बना रहे हैं.