बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस और JAP ने PM मोदी का फूंका पुतला - जाप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस कमिटी और जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर जमकर प्रदर्शन किया है.

पीएम मोदी का फूंका पुतला
पीएम मोदी का फूंका पुतला

By

Published : Dec 26, 2020, 8:52 AM IST

पटना: किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ जिले में कांग्रेस कमिटी और जाप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इसके साथ ही कांग्रेस कमिटी ने कहा कि देश के किसान राहुल गांधी के नेतृत्व में मजबूत हैं और यह अधिकार लेकर रहेंगे.

केंद्र सरकार का फूंका गया पुतला
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और विपक्ष नेता राहुल गांधी और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे आक्रोशित होकर पटना सहिब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है.

विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता.

दिल्ली पुलिस लोकतंत्र का घोंट रही गला
इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता पप्पू त्रिवेदी ने किया. उन्होंने कहा की पूरे देश के किसान एकजुट होकर अपना अधिकार के लिये आंदोलन कर रहे है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लोकतंत्र पर हमला कर उसका गला घोंट रही है.

जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
जिले में दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी भी कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे है. किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में जाप नेताओं ने कारगिल चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका है.

विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता.

कार्रवाई करने की कही बात
जाप नेता सचिदानंद राय ने कहा कि जिस जमीन पर पीढ़ी दर पीढ़ी शांति पूर्ण राजस्व भुगतान कर किसान खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं. आज उसी जमीन को सरकार बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने की तैयारी कर रही है. यदि सरकार इस कानून को खत्म नहीं करेगी तो किसानों का आंदोलन और तेज किया जाएगा. जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि किसानों के ऊपर बर्बर लाठीचार्ज कुशासन राज के पुलिस प्रशासन की कायराना हरकत है. इसके लिए जिम्मेदार और दोषी पदाधिकारियों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details