बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- CM की समीक्षा बैठक महज एक खानापूर्ति - राजनीति करना विपक्ष की आदत

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल 15 साल पूरा हो गया है. अभी तक उन्होंने जितनी भी समीक्षा बैठक की हैं उसका कोई परिणाम नहीं निकला है. 14 अक्टूबर को होने वाली बैठक भी महज एक खानापूर्ति है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

By

Published : Oct 12, 2019, 7:33 PM IST

पटना:राजधानी में जलजमाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि समीक्षा बैठक के नाम पर नीतीश कुमार खानापूर्ति करते हैं.

बता दें कि जलजमाव को लेकर 14 अक्टबूर को सीएम की समीक्षा बैठक होने वाली है. बैठक में सारी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. लेकिन इस बैठक से पहले ही राजधानी में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जब कोई बड़ी घटना घट जाती है तब नीतीश कुमार बैठक करते हैं. ऐसा करके वो जनता को गुमराह करते हैं.

सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर सियासत तेज

'नीतीश कुमार की बैठक महज खानापूर्ति'
राजेश राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल 15 साल पूरा हो गया है. अभी तक उन्होंने जितनी भी समीक्षा बैठक की है. उसका कोई परिणाम नहीं निकला है. 14 अक्टूबर को होने वाली बैठक भी महज एक खानापूर्ति है. अधिकारियों को बचाने के लिये लीपापोती की जाएगी.

कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 15 साल के कार्यकाल में नीतीश कुमार राजधानी में नाला का नक्शा पता नहीं कर पाए. ऐसे में वो राज्य का क्या विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक के नाम पर नीतीश कुमार जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता

राजनीति करना विपक्ष की आदत- JDU
वहीं कांग्रेस के हमले पर जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ जनता के लिए है. जनता की जितनी भी समस्या है, उसका समाधान भी सरकार करती आ रही है. इसलिए राजधानी में जलजमाव को लेकर 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी. इस दौरान लिये गये निर्णय को जमीन पर उतारा जाएगा ताकि आगे से कोई ऐसी घटना न हो. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम सिर्फ राजनीति करना है. ऐसी परिस्थिति में विपक्ष को सरकार का साथ देना चाहिए न की राजनीति करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details