बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष का आरोप- BJP विधायकों ने तालाबों पर कर रखा है अतिक्रमण - कांग्रेस

कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सरकार जांच से बच रही है. इसकी असल वजह यह है कि दरभंगा में जिन तालाबों पर अतिक्रमण हुआ है, उनमें सीधे तौर पर बीजेपी के ही विधायक शामिल हैं.

प्रेमचंद मिश्रा

By

Published : Jul 22, 2019, 10:42 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद में विपक्ष ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण के मामले को जोर-शोर से उठाया. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने लोगों को बचा रही है, क्योंकि उनके विधायकों ने ही तालाबों पर अतिक्रमण कर रखा है.

गलत बयानबाजी कर रही है सरकार
सदन में सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार गलत बयानबाजी कर रही है. सरकार से जुड़े विधायक ही दरभंगा में तालाब की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए.

प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस नेता

BJP के विधायकों पर आरोप
कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सरकार जांच से बच रही है. इसकी असल वजह यह है कि दरभंगा में जिन तालाबों पर अतिक्रमण हुआ है, उनमें सीधे तौर पर बीजेपी के ही विधायक शामिल हैं.

जांच की उठाई मांग
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और सरकार को कार्रवाई भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार तालाबों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है और दूसरी तरफ उनके अपने ही विधायक तालाबों पर कब्जा जमाकर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details