पटना:बिहार विधान परिषद में विपक्ष ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण के मामले को जोर-शोर से उठाया. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने लोगों को बचा रही है, क्योंकि उनके विधायकों ने ही तालाबों पर अतिक्रमण कर रखा है.
गलत बयानबाजी कर रही है सरकार
सदन में सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार गलत बयानबाजी कर रही है. सरकार से जुड़े विधायक ही दरभंगा में तालाब की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए.