पटनाः बिहार में राज्यसभा के 5 सीटों में से 2 सीटें महागठबंधन खाते में जाएगी. दोनों सीट पर एक तरफ आरजेडी अपनी दावेदारी कर रहा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से भी एक सीट पर दावेदारी शुरू हो गई है. कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर ने कहा है आरजेडी ने पहले से ही आश्वासन दे रखा है.
कांग्रेस ने की राज्यसभा में एक सीट की मांग
कांग्रेस विधायक आनंद शंकर का कहना है कि लोकसभा चुनाव के समय ही आरजेडी की तरफ से यह घोषणा की गई थी कि राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को दी जाएगी. इसलिए राज्यसभा की दो सीट में से 1 सीट कांग्रेस को मिलनी चाहिए. कांग्रेस विधायक का कहना है कि उम्मीदवार को लेकर शीर्ष नेतृत्व ही फैसला करेगा.