पटना:स्नातक चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर धमकी देने का आरोप लगा है. इस बाबत पीड़ित पक्ष ने कदम कुआं थाने में आवेदन दिया है. जिसमें पैसे गबन करने और धमकी देने की बात कही है.
पटना: कांग्रेस MLC उम्मीदवार ने दी व्यापारी को धमकी, पुलिस में मामला दर्ज - patna crime news
पटना में प्लाई व्यवसायी श्रेय बजाज ने कांग्रेस के एमएलसी उम्मीदवारों पर धमकी देने का आरोप लगाया है. कारोबारी ने बताया कि बकाये पैसे मांगने पर दिलीप कुमार ने देख लेने की धमकी दी है.
![पटना: कांग्रेस MLC उम्मीदवार ने दी व्यापारी को धमकी, पुलिस में मामला दर्ज Congress candidate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9160636-thumbnail-3x2-ppppppp.jpg)
राजधानी के नाला रोड में वर्षों से अपनी प्लाई की दुकान चला रहे श्रेय बजाज ने कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप कुमार पर यह आरोप लगाया है. प्लाई दुकानदार श्रेय बजाज का आरोप है कि दिलीप कुमार ने 12 लाख रुपए की प्लाई खरीदी थी. दिलीप ने श्रेय बजाज को 7 लाख रुपए तो दे दिए. लेकिन बाकी बचे पैसे नहीं दिए. श्रेय बजाज कहते हैं कि पैसा मांगने पर अब दिलीप कुमार धमकी दे रहे हैं.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
श्रेय बजाज ने लिखित शिकायत पटना के अगमकुआं थाने में की है. इस बाबत जब ईटीवी भारत संवाददाता ने दिलीप कुमार से बात की तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.